*सेवायोजकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित होगा 01 वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम*
* संवाददाता/ राम कुमार यादव/ पवन कुमार यादव
बहराइच । जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोज़गार युवकों/युवतियों की सेवायोजकता बढ़ाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर संचालन, हिंदी टंकण एवं आशुलिपिक, सचिवीय पद्धति, बहीखाता, सामान्य गणित एवं हिन्दी, सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेज़ी विषयों में एक वर्ष का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है। हाईस्कूल में अग्रेज़ी विषय सहित इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण ऐसे बेरोज़गार अभ्यर्थी जिनकी आयु 01 अप्रैल 2022 को 18 से 35 वर्ष के मध्य है, निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए अर्ह होंगे।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र की अवधि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक होगी। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 मार्च 2022 तक अपने आवेदन-पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 30 मार्च तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 31 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से साक्षात्कार आयोजित होगा। श्री कुमार ने बताया कि किसी कार्यावधि में उनके कार्यालय से आवेदन फार्म निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know