उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रियों को अधिक से अधिक जन उपयोगी सुविधायें प्रदान की जायेंगी

हज हाउस को और बेहतर सुविधाओं के साथ संचालित किया जायेगा

-श्री मोहसिन रज़ा
लखनऊ  31 मार्च, 2022

उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष पद पर आज श्री मोहसिन रज़ा जी द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त श्री मोहसिन रज़ा जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ग का सर्वांगीण विकास हो रहा है उसी प्रकार से उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रा हेतु यात्रियों को अधिक से अधिक जन उपयोगी सुविधायें प्रदान की जायेगी तथा हज यात्रा की मूल भावना को प्रोत्साहित किया जायेगा।
अध्यक्ष, श्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में वर्ष 2017-2018 व 2018-19 में हज यात्रियों को बेहतर सुविधायें प्रदान की गयी थी। चूंकि दो वर्ष से कोविड-19 के कारण हज यात्रा नही हो पायी थी अतः वर्ष 2022 में हज यात्रा का आवेदन करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ हज यात्रा हेतु भेजा जायेगा। उन्होंनें कहा कि हज हाउस, गाज़ियाबाद तथा हज हाउस, लखनऊ को और बेहतर सुविधाओं के साथ संचालित किया जायेगा तथा उनका पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित किया जायेगा।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए श्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व पर पूरा देश विश्वास व्यक्त कर रहा है। प्रदेश सरकार मा0 मुख्यमंत्री जी की भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में ज़ीरो टालरेंस नीति का पालन कर रही है। हज हाउस, वाराणसी जो कि मा0 प्रधानमंत्री जी का क्षेत्र है, में भी हज हाउस की स्थापना व संचालन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जायेगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी श्री राहुल गुप्ता, सहायक सचिव श्री मोहम्मद जावेद और हज समिति के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने