हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर
विधानसभा utraula के लोग चुनाव में लहर भांप कर मतदान करते हैं 1962 वा 1972 में जनसंघ की लहर में सूरजलाल गुप्ता को जीत मिली थी, 1974,वा 1977 में जनता पार्टी की लहर मे राजेंद्र चौधरी को जीत मिली, 1996 वा 2002 में सपा की लहर के कारण उबैदुर्रहमान वा अनवर महमूद को जीत मिली थी, वर्ष 2012 में पुनः समाजवादी पार्टी की लहर मैं पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और जिले के चारो विधानसभा सीटों पर सपा के उम्मीदवारों को सफ़लता हासिल हुई, 2017 में लहर बदली तो भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी और सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, अब 2022 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की लहर मतदाताओं को लुभाती है इसकी अटकलें लगनी शुरू हो गई थी, Utraulla विधान सभा क्षेत्र में इस बार 432066 मतदाता मतदान करेंगे पिछले तीन चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो यहाँ के मतदाताओं का मूड बदल रहा है, 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के श्यामलाल वर्मा ने जीत दर्ज की थी 2012 के आरिफ अनवर हाशमी ने जीत हासिल की थी, 2017 के चुनाव में भाजपा की लहर के कारण जिले की चारों सीटों पर भाजपा ने परचम लहराया था, भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा ने क्षेत्र भारी जीत दर्ज की थी, इस बार के चुनाव में वोटरों का मन किस तरफ जाता है यह भविष्य के गर्भ में है,,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know