देवता प्रसाद तिवारी
    गुल मोहम्मद
    सहायक अध्यापक कैशराम
    डा0हनुमंत मिश्रा

हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट 
उतरौला(बलरामपुर) विधानसभा चुनाव2022के महासंग्राम मे अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को अपनी ओर रिझाना शुरू कर दिया है।क्षेत्रीय विधायक कैसा हो इस संबंध में अध्यापक मोहम्मद उस्मान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि क्षेत्र का विधायक सुशिक्षित व जुझारू होना चाहिये जो शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराये।साथ ही शिक्षकों की17वर्षों पुरानी मांग पेंशन बहाली मे अपना सहयोग देने वाला होना चाहिये।सेवानिवृत्त शिक्षक देवता प्रसाद तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक ऐसा होना चाहिए जो अधिकारियों पर दबाव बना कर अपने क्षेत्र का विकास कराने में सक्षम हो।और चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूर्ण करने वाला होना चाहिये।साथ ही पुरानी पेंशन बहाली मे सहयोग करने वाला हो। पेशे से चिकित्सक डा0हनुमंत मिश्रा ने कहा कि अपने क्षेत्र का विधायक साफ सुथरे छवि का होना चाहिये जो बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने वाला हो और साथ ही गरीबों का मदद करने वाला होना चाहिये।खेती किसानी का कार्य करने वाले गुल मोहम्मद ने.बताया कि लोगों को अपना विधायक ऐसा चुनना चाहिए जो सरकारी फंड का सही उपयोग कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करे और छुट्टा जानवरों के प्रति गंभीर होकर उनके लिए गौशाला में समुचित व्यवस्था कराये ताकि किसानों की फसल सुरक्षित रह सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने