फिट इंडिया हिट इंडिया के संकल्प के साथ आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत पीजीआई चंडीगढ में क्रीडा भारती चंडीगढ , स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) , योग धारा व अन्य सामाजिक संगठन द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के अंतर्गत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। इस मौके पर पीजीआई के संकाय गण, डाक्टर, छात्र व अन्य सटाफ ने भाग लिया व सूर्य नमस्कार कर हम फिट तो इंडिया फिट का संकल्प लिया। इस मौके पर श्री सुनील दत्त जी , संयोजक , क्रीडा भारती ने बताया कि पंजाब के लगभग 15 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है और लगभग 15 लाख सूर्य नमस्कार अभी तक पंजाब की तरफ से हो चूके हैं , एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि इस राष्ट्रवयापी महायज्ञ में आज पीजीआई द्वारा आहूति डाली गई है और वह भारत सरकार के इस अभियान को पूर्ण करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है व आने वाले समय में भी समाज में फिटनेस की जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं और आगे भी करवाते रहेंगे। इस मौके पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरशन के नोडल आफिसर डा0 जितेंद्र जी, श्री महेश जोशी जी , नर्सिंग असोसिएशन के महासचिव सत्यवीर डागुर जी, एसएपीटी के राष्ट्रीय महासचिव शिवम शर्मा जी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know