हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला(बलरामपुर) विधानसभा क्षेत्र 293 उतरौला के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र सेनानी एवं समाजसेवी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने अपील करते हुए कहा कि
लोकतंत्र के महापर्व के रूप में इस विधानसभा चुनाव 2022 में हम आप सभी से यह अपील करते हैं कि बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करना सुनिश्चित कीजिए।
समस्त मतदाताओं! स्वतंत्रता के 76 वर्ष बाद भी आप शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गए।
 इस विधानसभा चुनाव में आप अपने जनप्रतिनिधियों से अपनी मूलभूत माँगें अवश्य रखिए अन्यथा यह तहसील उतरौला सदैव पिछड़ी रह जाएगी आपकी सशक्त जागरूकता ही इस तहसील को आगे ले जा सकती है अतः आप का यह दायित्व कि आप अपने मत का दान बिना किसी प्रलोभन के अपने मूलभूत माँगों पर ही कीजिए तथा एक सशक्त सतर्क एवं जागरूक मतदाता के रूप में शत प्रतिशत मतदान अवश्य कीजिए ।
उन्होने विभिन्न समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि
 तहसील मुख्यालय उतरौला पर एक राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज अवश्य होना चाहिए। 
  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला,रेहरा बाजार एवं सादुल्लानगर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती अवश्य होनी चाहिए।
 विगत 8 वर्ष से अधूरे पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओबरीडीह विकास खण्ड रेहरा बाजार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ धनी विकास खण्ड उतरौला को सरकार बनने के बाद तुरंत चालू कराया जाए।
 उतरौला से संगमनगरी प्रयागराज वाया अयोध्या के लिए परिवहन निगम की रोडवेज बसों का संचालन अवश्य किया जाना चाहिए। उतरौला में परिवहन निगम के बस अड्डे को बस डिपो बनाया जाए। तथा एक बस अड्डे का निर्माण सादुल्लानगर में भी कराई जाए।
उतरौला तहसील में एक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना कराई जाए।
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उतरौला जो कि राजस्व विभाग के भवन में किराए पर संचालित है उसको शिक्षा विभाग के नाम स्थांतरित कराई जाए।
महुआ धनी (सुरैया देवर) में विगत 15 वर्ष से अधूरे पड़े छत्रपति साहूजी महाराज राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज का संचालन अवश्य कराया जाए। विकास खण्ड उतरौला के ग्राम पेड़रिया मिर्जापुर में विगत वर्ष से अधूरे पड़े राजकीय इंटर कॉलेज का भवन निर्माण पूर्ण कराकर संचालन अवश्य कराई जाए।
अतः जो भी प्रत्याशी आपके उपरोक्त माँगों को पूर्ण करने की बात करे आप उसे ही अपने बहुमूल्य मत का दान कीजिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने