पत्रकार के साथ थाना प्रभारी देवेंद्र नगर आभिषेख पाण्डेय द्वारा किया गया अमानवीय व्यवहार



पन्ना // देवेंद्र नगर

थाना प्रभारी देवेंद्र नगर अभिषेख पाण्डेय द्वारा पत्रकार कैलाश कुमार पाण्डेय के साथ अमानवीय एवं अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है आप को बता दे की दिनांक 18/02/2022 को थाना प्रभारी देवेंद्र नगर द्वारा फोन करके पुलिस थाने बुलाया गया था थाना प्रभारी द्वारा बुलाये जाने पर कैलाश पाण्डेय अपने पिता जी के साथ पुलिस थाने देवेंद्र नगर पहुचे थे जहां थाना प्रभारी के कहने पर आरक्षक संदीप तिवारी एवं एक अन्य आरक्षक द्वारा उनका मोबाइल छुड़ा कर गाली गलौज करते हुए उन्हें लॉकअप में डाल दिया गया और किसी भी आपराधिक घटना में जेल भेजने की धमकी देते हुए उनके पिता जी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया साथ ही बचने हेतु कुछ रुपयों की भी माग की गई पैसे देने को जब कैलाश पाण्डेय तैयार होगये तो थाना प्रभारी द्वारा थाने में उनसे कई सादे कागजो में दस्तखत करवा कर लगभक साम 7 बजे तक थाने में पुलिस अभिरक्षा में बैठाए रखा एवं पैसे मिलने के बाद उन्हें घर जाने को कहा और साथ मे यह धमकी भी दी कि यदि आज से तुम कोई खबर पुलिस या किसी के विरोध में निकालोगे तो तुम्हे सीधे किसी भी प्रकरण में फसा कर जेल भेज दूंगा और जान से मार दूंगा 

पत्र कार के साथ थाना प्रभारी अभिषेख पाण्डेय द्वारा किये गए अमानवीय एवं अभद्र व्यवहार की शिकायत पत्रकार द्वारा जिला कलेक्टर पन्ना, पुलिस अधीक्षक पन्ना पुलिस उप महा निरीक्षक छतरपुर सहित पुलिस महानिरीक्षक सागर सहित सी एम हेल्पलाइन में घटना दिनांक के थाने के सी सी टीवी फुटेज चेक करवाये जाने एवं थाना प्रभारी देवेंद्र नगर से जान माल की रक्षा किये जाने एवं उच्च स्तरीय जांच कर थाना प्रभारी देवेंद्र नगर के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की माग की है 

आप को बता दे कि थाना प्रभारी देवेंद्र नगर द्वारा किये गए व्यवहार के कारण जिले के एवं प्रदेस के पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों में रोस व्याप्त है यदि 1 हफ्ते के अंदर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी सहित आरक्षकों के ऊपर कार्यवाही नही होती तो उग्र आंदोलन होगा चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया जगत के साथ पुलिस प्रशासन का यह व्यवहार निहायती सर्मा नाक है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने