हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला (बलरामपुर)
दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो अज्ञात युवकों द्वारा गोलियां चला कर जानलेवा हमला करने के विरोध में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष बलरामपुर जैद निजामुद्दीन व पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उतरौला के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। ओवैसी के हमलावरों को फांसी दो, भाजपा शर्म करो की नारेबाजी करते हुए तहसील के मुख्य द्वार पर पहुंचे। जहां राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन वरिष्ठ सहायक मंसाराम पांडे को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करा कर, घटना में शामिल सभी हमलावरों एवं साजिशकर्ताओं का शीघ्र खुलासा किया जाए। घटना में शामिल सभी हमलावरों एवं षड्यंत्रकारीयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एन एस ए के तहत कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी सभा के दौरान सभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को वाई श्रेणी की सुरक्षा तत्काल उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।
इस दौरान महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शाइस्ता ज़बी, विधानसभा अध्यक्ष अतीक अहमद खान, पीर अली शाह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने