औरैया // प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद एक उत्पाद में चयनित औरैया के देशी घी की खुशबू अब सम्पूर्ण विश्व में बिखरेगी औरैया का देशी घी अब ई-कामर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी जल्द उपलब्ध होगा औरैया का देशी घी देश भर के विभिन्न प्रदेशों में खासा प्रसिद्ध है औरैया के घी की खुशबू कई दशकों से पूरे देश में फैलती चली आ रही है। हाईवे से होकर गुजरने वाले लंबी दूरी के वाहन सवार यहां से देशी घी ले जाते हैं औरैया के देशी घी को एक जनपद एक उत्पाद के तहत भी चयनित किया गया था प्रदेश में देशी घी की बात हो तो औरैया के बिना पूरी नहीं होती यहाँ उच्च गुणवत्ता के देशी घी का उत्पादन होता है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है आयुर्वेद में इसे दवाई के रूप में महत्वपूर्ण घटक माना गया है औरैया का देशी घी सेहत के लिए भी सही है और पेट संबंधी, जोड़ों के दर्द, मानसिक रोग, मुंह के छाले, त्वचा संबंधी बीमारियों का दूर रखता है कैल्शियम, मिनरल्स, पोटेशियम, प्रोटीन से भरपूर है एक जनपद एक उत्पाद चयनित होने से अब लोगों को उम्मीद है कि औरैया जिले के घी की खुशबू देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में इसकी खुशबू महकेगी।
औरैया :- एक जनपद एक उत्पाद में चयनित औरैया का देशी घी अब विश्व भर में अपनी खुशबू बिखेरेगा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know