हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
रेहरा बाज़ार के सहजौरा में भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा के समर्थन में आयोजित चिंतन सभा में मुख्य अतिथि भाजपा सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण ने कहा कि यह चुनाव बिजली पानी का चुनाव नहीं है अखिलेश यादव मुलायम सल्तनत के अंतिम बाद शाह हैं उन्होंने कहा कि 564 रियासतों को सरदार पटेल ने भारत देश में मिलाया
जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी जवाहरलाल नेहरु की थी नेहरू की गलती की वजह से कश्मीर काँटे की तरह चुभता रहा
जिसमें 70 हजार जवान शहीद हो चुके हैं
आजादी के बाद देश चलाने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनाई गई
उन्होंने वोट के महत्व को बताया कि एक भी वोट जिसका ज्यादा होगा वही जीतेगा
एक वोट का ही महत्व है
एक वोट अधिक पाकर ही हिटलर अपनी पार्टी का नेता बना था
अगर एक वोट कम पाता तो दुनिया बर्बाद होने से बच जाती एक वोट से ही अटल जी की सरकार गिरी थी
विधायक सांसद बदले जा सकते हैं वोटर व जनता स्थाई है उसे बदला नहीं जा सकता
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में वंशवाद की शुरुआत उसी दिन शुरू हो गई थी जब मोतीलाल नेहरू ने जवाहरलाल नेहरू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था
लोकतंत्र में सपा, रालोद, आर जेडी आदि वंशवादी पार्टीयाँ के उत्तराधिकारी
परिवादवादी गिरोह बनकर नये राजा बन गये हैं
लोकतंत्र सिर्फ भाजपा में है जिसमें अंतिम कार्यकर्ता को भी अध्यक्ष बनाया जा सकता है
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म ने करोड़ो वर्ष की यात्रा तय की है लेकिन भारत तक ही सीमित है
मात्र 16 सौ वर्ष पहले इस्लाम आया था आज 57 मुस्लिम देश हैं
हिंदू का एक भी देश नहीं है
मुख्य अतिथि ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम का बयान पढा कि भारत में जितनी विदेशी आए सबने भारत लूटने का काम किया
विदेशी शक्तियों के डर से ही भारत में
बाल विवाह, बहुविवाह शुरू हुआ है
इस देश का बटवारा मजहब के आधार पर हुआ
बटवारे के समय पाकिस्तान में 16 प्रतिशत हिंदू थे सब कहाँ गये ?
जिन्ना चले गये जड़ छोड़ गए
बटवारे के समय की प्रस्थियाँ फिर जन्म ले रही हैं
कश्मीर की समस्या का समाधान हो गया
राम मंदिर बन रहा है
3067 वर्ष बाद हिंदुओं का स्वाभिमान वापस आया है
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर काम किया है हम किसी धर्म के विरोध में नहीं है भारत बगीचे के सब फूल मुस्कुराएंगे तब भारत अच्छा लगेगा
अखिलेश यादव मुलायम सल्तनत के अंतिम बाद शाह हैं
सपा जीतेगी तो किसी ठाकुर पंडित का नाम नहीं लिया जाएगा
सेहरा रमजान के सर बंधेगा
गोंडा के मुसलमान को मुसलमान नहीं मानता
भारत विरोधी नारा लगाओगे तो
हर घर में घुसकर मारेंगे जिस घर में अफजल निकलेंगे
उन्होंने कहा कि आप इस देश के मालिक हो मालिक बनकर देश हित में फैसले करो
इस अवसर पर विधायक राम प्रताप वर्मा, हरिवंश सिंह, महेंद्र पांडेय, सत्यराम वर्मा, जोखू वर्मा, पंकज सिंह, भोला वर्मा, भारत नरेश सिंह, शिव बहादुर सिंह, रामकरन मिश्रा, अलखराम वर्मा बहरैची गुप्ता, अतुल उपाध्याय,रमेश तिवारी, अरविंद मिश्रा, महंत वीरेंद्र दास, अलखराम वर्मा, दीपू जायसवाल, अज्ञाराम वर्मा ,अर्चना गुप्ता, महेंद्र सिंह, राम बहोर वर्मा आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know