हिंदीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला(बलरामपुर) विधानसभा उतरौला की चुनाव तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशियों ने जन संपर्क और प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।प्रत्याशियों ने गांवों में घर घर संपर्क में एक ही बात जुबान पर आ रहा है चाचा और चाची अबकी वोट हमही का दिह‌अ सभी दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक टोलियों में बंट कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं यहां पर छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है।सभी दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थक गांवों में घुसते ही बुजुर्ग मतदाताओं के पैर छूकर आशीर्वाद मांगकर उन्हीं के भाषा में बोलचाल का प्रयास कर रहे हैं।प्रत्याशी के समर्थक अपनी बात बड़ी शिद्दत से समझाते और मतदाताओं का रूख भांपने की कोशिश करने मे‌ लगे हुए हैं।हर दलों‌ के प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं।जीतने के बाद विकास की गंगा बहा देने का वादा कर रहे हैं।दिलचस्प बात तो यह है कि प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव प्रचार में इतने निपुण हो ग‌ए हैं कि वह अपने से उम्र में छोटे लोगों के भी टपाक से पैर छूने से नहीं चूक रहे हैं।गांव के बुजुर्ग मतदाता बताते हैं कि पहले‌ चुनाव में पैर छुआई तो खूब होती थी लेकिन उम्र का ध्यान रखा जाता था उम्र से बड़े के पैर छूने बराबर वालों से हाथ मिलाने और छोटों से नमस्ते की प्रथा थी लेकिन अब छोटा हो या बड़ा पर सभी के पैर छूने जाने लगे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने