हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर
उतरौला विधानसभा क्षेत्र में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है कुल 19 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें निर्दलीय ओम प्रकाश, दिलीप कुमार वा हसरूददीन का पर्चा खारिज हो चुका था, बुधवार को AIMIM के प्रत्याशी अब्दुल मन्नान की पत्नी केशरी बेगम, कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी सविता, नसीबदार शाह व राम तेज ने अपने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिया, अब भाजपा के राम प्रताप वर्मा, सपा के हसीब खान, बसपा के राम प्रताप वर्मा पहलवान, कांग्रेस से धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह, AIMIM के डॉ अब्दुल मन्नान, आप के मुस्तकीम अहमद, REPUBLICAN सेना के अजय कुमार समेत निर्दलीय ज्ञानेन्द्र प्रसाद, प्रेम लाल, अजय कुमार ज्ञानचंद संचित कुमार व शहबाज फराज खान चुनाव मैदान में बचे हैं, जिनके बीच 2022 का चुनावी मुकाबला होगा, गुरुवार से सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिह्न के साथ प्रचार अभियान शुरू करेंगे,
क्षेत्र के तीनों विकासखंड और नगर क्षेत्र में गुरुवार से राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय को भी चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जा चुका है, सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के साथ COVID गाईड लाइन का पालन करने के आयोग के निर्देशों की प्रतियां दे दी गई है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know