तहसीलदार उतरौला प्रमेश कुमार को पत्र सौंपते आदिल हुसैन
हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला (बलरामपुर)
विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजकर कहा है कि उतरौला तहसील में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। आम जनता का कोई काम तहसील में नहीं हो रहा है। वर्तमान समय में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिसंबर और जनवरी माह बीत चुका है। मलिन बस्तियों, निर्धन, असहाय, गरीबों, महिला व बुजुर्गों को कंबल वितरण नहीं कराया गया। लेखपालों द्वारा जो कंबल वितरण किया जा रहा है वह नाकाफी है। कंबल वितरण में पक्षपात किया जा रहा है। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका द्वारा भी कंबल वितरण नहीं कराया गया, जो चिंता का विषय है। उप जिलाधिकारी उतरौला की लापरवाही के चलते गरीब कार्ड धारकों को राशन घटतौली, यूनिट कटने का सिलसिला जारी है। तहसील सभागार में आयोजित होने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक में कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर पक्षपात किया जा रहा है। नए मतदाताओं का पहचान पत्र अभी तक नहीं आया। जिला अधिकारी से तहसील उतरौला का औचक निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान कराने, गरीबों में कंबल वितरण कराने, कार्ड धारकों की समस्या का समाधान और नए वोटरों का मतदाता पहचान पत्र जल्द उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know