औरैया // राज्य सरकार ने गेहूँ खरीद के लिए समय सारिणी जारी कर दी है ADM वित्त एवं राजस्व को गेहूँ खरीद का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है सभी क्रय एजेंसियों से 15 फरवरी तक सभी केन्द्रों के प्रस्ताव माँगें गए हैं गेहूँ खरीद रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियों शुरू कर दी है एक अप्रैल से खरीद शुरू होनी है शासन ने गेहूँ का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है पिछले साल की तुलना में समर्थन मूल्य में मात्र 40 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है साल 2020-21 में समर्थन मूल्य 1975 रुपये था ADM वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान को नोडल अधिकारी नामित किया गया है उन्होंने क्रय एजेंसिंयों के प्रभारियों से 15 फरवरी तक सभी केन्द्रों के प्रस्ताव माँगें हैं एक मार्च तक इन सभी केन्द्रों का अनुमोदन जिला स्तरीय कमेटी करेगी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 73 क्रय केन्द्र बनाए गए थे इस बार भी जिला स्तरीय कमेटी के अननुमोदन पर ही केन्द्र का निर्धारण होगा।
औरैया :- जनपद में गेहूँ खरीद की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know