*अयोध्या जिले के समाचार*
*खास ख़बरे*
*अयोध्या।* बीकापुर कोतवाली पुलिस ने गोसाईगंज विधानसभा के सपा प्रत्याशी अभय सिंह व जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव समेत 22 लोगों पर दर्ज किया केस। यह मुकदमा आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज हुआ है। इस दौरान तीन गाड़ियों केेेे कागजात न दिखाने पर पुलिस ने वाहनों को किया सीज।
*अयोध्या*-बैंक ऑफ बड़ौदा मसौधा से पैसा निकाल कर जा रहे कछौली गांव निवासी युवक से एक टप्पेबाज ने पन्द्रह हजार रुपए और एक मोबाइल ठग लिए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि घटना राणी सती मंदिर के पास हुई। यह संदिग्ध लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
*अयोध्या*-जनपद में झमाझम बरसात। ठंड में बरसात होने से ठंड और गलन बढ़ने की संभावना। आलू की फसल के लिए नुकसान तो गेहूं की फसल के लिए अमृत है यह पानी। अयोध्या शहर सहित कई जगह पर गिरे ओले।
*अयोध्या*-नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। अब तक कुल 39 संभावित उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे हैं। इनमें निर्दलीय भी शामिल हैं।
*अयोध्या*-पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अंजना गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़े। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग किया चालान।
*अयोध्या*-पूराकलंदर थाना क्षेत्र के माना पुर गांव के मजरे बीरमपुर में आपस में कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट। एक युवक घायल। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know