जिला प्रशासन प्रतिबंधों में छूट देने की तैयारी में है। मंगलवार से गंगा घाट और उस पार रेत के क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क और मैदान पर दोपहर बाद से लागू रोक को भी समाप्त कर दिया जाएगा। सोमवार की सुबह इसको लेकर विस्तृत आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार के प्रतिबंध को ही वाराणसी में लागू रखा जाएगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मंगलवार से गंगा घाट, पार्क, गंगा पार रेती, पर्यटक स्थल आदि को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू सहित शासन से जारी प्रतिबंध यहां लागू रहेंगे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता रहेगी।जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान और मार्केट कमेटी की निगरानी में दुकानदार और ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करना होगा। बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान की बिक्री नहीं की जाएगी। कोविड हेल्प डेस्क सभी प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में रहेगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मंगलवार से गंगा घाट, पार्क, गंगा पार रेती, पर्यटक स्थल आदि को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू सहित शासन से जारी प्रतिबंध यहां लागू रहेंगे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता रहेगी।जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान और मार्केट कमेटी की निगरानी में दुकानदार और ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करना होगा। बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान की बिक्री नहीं की जाएगी। कोविड हेल्प डेस्क सभी प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know