औरैया // बीते तीन दिनों से शहर में शुरू हुए विवाद के बाद पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पुत्र समेत 4 नामजद और करीब 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया मामला दर्ज होने बाद आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेडिकल करा कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया बताया गया कि रंगदारी को लेकर 2 दिन तीन दिन पहले शाम उपजे विवाद ने सोमवार शाम शहर का माहौल बिगाड़ दिया एक पक्ष की पैरवी लेकर शनिवार को कोतवाली पहुंचे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर को पुलिस ने कोतवाली में बैठा लिया इससे नाराज कर्मवीर के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह भी कोतवाली पहुँच गए गए यहाँ पर उन्होंने सीओ के सामने इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी से अभद्रता की और वर्ग विशेष पर टिप्पणी कर दी सोमवार सुबह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे हड़कंप मच गया इसके बाद सोमवार शाम को वर्ग विशेष के लोगों ने सड़कों पर उतर कर हंगामा शुरू कर दिया कोतवाली का घेराव करके जमकर नारेबाजी की और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उसके बेेटे और गुर्गों पर तुरन्त कार्रवाई की मांग की अलग-अलग जगहों पर लोग रात भर विरोध करते रहे इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दीपू सिंह व उनके पुत्र कर्मवीर सिंह सहित 4 लोगों को नामजद करते हुए 28 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और रात लगभग दो बजे के करीब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया मंगलवार सुबह भी लोग सड़कों पर उतर कर हंगामा करने लगे इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में पिता पुत्र को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गयी इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया पिता पुत्र की गिरफ्तारी और जेल भेजने के बाद ही स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने