*अयोध्या*


*महोली का खूंखार लुटेरा मुकेश गुप्ता जीआईसी तिराहे से गिरफ्तार।*
साथी सोनू यादव भी गिरफ्तार। निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल व लूट के ₹12000 बरामद। एसएसपी शैलेश पाण्डेय की तेजतर्रार कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा। 24 जनवरी को नाका बैंक ऑफ इंडिया से ₹20000 निकालकर घर पलिया सहबदी जा रही महिला से दोनों ने लूट लिए थे ₹20000। दोनों अपराधियों पर जनपद अयोध्या में ही दर्ज हैं लूट व चोरी के 17 मुकदमे। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के रानी बाजार सथरी का रहने वाला है लुटेरा सोनू यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने