दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं से 12-डी फार्म भरवाने के लिए पांच फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को कैंप कार्यालय पर निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन स्थल, वहां तैनात होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची फाइनल की और उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। मतदाता पर्ची के वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे। इसलिए मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण आवश्यक है। कहा कि नामांकन के लिए बैरिकेडिंग, पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को सभी रिटर्निंग अधिकारी पहले से ही देख लें। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग आफिसर व निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
दिव्यांगों व बुजुर्ग वोटरों से पांच फरवरी तक भरवाए जाएंगे फार्म
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know