नगर पालिका परिषद फिर वसूलने लगी यूजर्स चार्ज
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर क्षेत्र के लगभग 32 हजार यूजर्स से अब फिर से स्वच्छता मुहिम के तहत कूड़ा उठाए जाने के बदले चार्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि ज्यादातर यूजर्स की ओर से चार्ज का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में नागरिकों को जागरूक करने के लिए अकबरपुर नगर पालिका परिषद की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए अकबरपुर नगर पालिका परिषद की ओर से वर्ष 2019 में घर-घर कूड़ा उठाए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया था। इसके बदले यूजर्स चार्ज का भी निर्धारण किया गया। इस योजना से एक तरफ जहां नगर को साफ-सुथरा रखने का उद्देश्य था तो वहीं नगर पालिका की आय में भी वृद्धि का ध्यान रखा गया।अकबरपुर नगर पालिका कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 27 हजार घर दर्ज हैं, तो 4 हजार कॉमर्शियल व 150 बड़े प्रतिष्ठान व 20 ऐसे स्थान दर्ज किए गए थे, जहां 100 से अधिक लोगों का भोजन बनता है। संबंधित कॉमर्शियल, बड़े प्रतिष्ठान व घरों के लिए बाकायदा राशि का भी निर्धारण किया गया था। इसमें घर के लिए प्रति माह 15 रुपये, कॉमर्शियल प्रतिष्ठान के लिए 150 रुपये प्रति माह, बड़े प्रतिष्ठान के लिए प्रति माह 500 रुपये व ऐसे प्रतिष्ठान जहां 100 से अधिक लोगों का भोजन प्रतिदिन बनता हो, उसके लिए 2500 रुपये शुल्क का निर्धारण किया गया।
योजना का संचालन प्रारंभ हुआ तो इसका लाभ भी देखने को मिला। एक तरफ जहां नगर साफ-सुथरा होना शुरू हुआ, तो वहीं नगर पालिका की आय में भी वृद्धि हुई। इस बीच कोरोना संकट प्रारंभ हुआ तो योजना का संचालन तो जारी रहा, लेकिन शुल्क लिए जाने पर रोक लगा दी गई। इससे यूजर्स ने राहत की सांस भी ली थी। हालांकि बीती जनवरी से अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन ने एक बार फिर से यूजर्स चार्ज लेना प्रारंभ कर दिया।
यह अलग बात है कि उपभोक्ताओं ने शुल्क देने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इसे देखते हुए अब अकबरपुर नगर पालिका परिषद ने जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है। इसके तहत कर्मचारी संबंधित उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें न सिर्फ योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे, बल्कि शुल्क के भुगतान के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं।
जिम्मेदारी के साथ जमा करें शुल्क
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत घर-घर कूड़ा उठाए जाने की प्रक्रिया के तहत अब यूजर्स चार्ज फिर से लिया जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे स्वयं आगे बढ़कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
बीना सिंह, अधिशाषी अधिकारी अकबरपुर नगर पालिका परिषद
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know