आदिल हुसैन

हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट



उतरौला(बलरामपुर) स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री हमेशा सजग रहते हैं साथ ही स्लोगन प्रचार प्रसार के माध्यम से स्वच्छता पर लाखो खर्च हो रहे हैं लेकिन हाल ही सृजित हुए आदर्श नगर पालिका उतरौला के जिम्मेदार अधिकारियों व सफाई कर्मियों के नजर अंदाज के कारण नगरपालिका क्षेत्र में तमाम जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।यहां के कई वार्डों में अधिकतर नालियां कचरों से पटी हुई हैं जो नाली बनी है उसमें गंदा पानी बजबजा रहा है गंदगी के अंबार से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो रही है सनद रहे कि मोहल्ला रफी नगर बाबा झंडे शाह से कसाई मंडी को जाने वाले मार्ग पर जाते ही नाकों पर रूमाल लगाने के लिए लोग मजबूर हो जाते हैं।जगह जगह कूड़े करकट का ढेर बीमारियों को दावत दे रहा है सफाई कर्मियों के कचरा उठान मे देरी से गंदगी बढ़ती जा रही है नालियां बजबजाती रहती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इधर नहीं जा रहा है।उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बताया कि बस स्टेशन के बगल बने शहर पनाह नाला मोहल्ला रफी नगर की ओर ध्वस्त नालियों की निर्माण न.होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने