स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन का कार्यक्रम हुआ संशोधित
संवाददाता/ पवन कुमार यादव
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु पूर्व में घोषित कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि नामांकन पुनः प्रारम्भ करने की तिथि 15 मार्च 2022, नाम-निर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 19 मार्च 2022 होगी। जबकि नाम-निर्देशनों की जांच का कार्य 21 मार्च तथा नाम वापसी के लिए अन्तिम तिथि 23 मार्च निर्धारित की गयी है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 09 अप्रैल 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक तथा मतगणना का कार्य 12 अप्रैल 2022 को होगा। निर्वाचन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 के पूर्व पूर्ण कर ली जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know