*मतदाता पहचान पत्र बने डाक विभाग का सिरदर्द, 6 हजार से अधिक पहचान पत्र सही पते का कर रहे इंतजार*
*अयोध्या।*
निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए मतदाता पहचान पत्र डाक विभाग का सिरदर्द बने हुए हैं। अधूरे और गलत नाम-पते होने के चलते जिले भर में 6 हजार से अधिक पहचान पत्र सही पते का इंतजार कर रहे हैं। डाकियों ने सही पता न मिलने पर इन सभी पहचान पत्रों को वापस डाक घरों पर पहुंचा दिया है। अब डाक विभाग के कर्मचारियों ने इन पहचान पत्रों को बीएलओ को दिया है। जिससे समय रहते पहचान पत्र मतदाता के पास पहुंच सके।
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के चलते नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए अभियान चल रखा था। प्रथम चरण में 13 दिसंबर 2021 तक आनलाइन आवेदन करने का अंतिम समय था। जनवरी के प्रथम सप्ताह से मतदाता पहचान पत्र आने के बाद पहचान पत्रों को लिफाफे में बंद कर और पता लिखकर डाक विभाग को सौंप दिया गया था।
जिले में कुल 39692 मतदाता पहचान पत्रों का वितरण होना था। डाक विभाग ने मतदाता पहचान पत्र घर-घर पहुंचने शुरू कर दिए थे। डाकियों की ओर से 33 हजार से अधिक पहचान पत्र मतदाताओं तक पहुंचाए जा चुके हैं, लेकिन करीब 6 हजार नये मतदाताओं के अधूरे पते वाले पहचान पत्र विभाग का सिरदर्द बने हुए हैं। प्रमुख डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर अयोध्या आरएन यादव ने सोमवार को बताया कि करीब 33 हजार मतदाता को पहचान पत्र पहुंचाए जा चुके है।
पता अधूरा होने के कारण करीब छह हजार पहचान पत्र अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलों के क्षेत्र के बीएलओ को सौंपे गए है। जिससे समय रहते उनका वितरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know