आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश सरकार से लोहा लेने वाले आर्यनगर निवासी स्वाधीनता संग्राम सेनानी विश्वनाथ शर्मा की धर्मपत्नी राममाया शर्मा (101) का रविवार सुबह निधन हो गया।
उनके निधन की सूचना के बाद क्षेत्र के आलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने मृतका के घर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के संग्राम के नायक की मार्गदर्शक का हम सबके बीच से जाना दु:खद है। क्षेत्र के लोगों में अपनी विशिष्ट स्थान रखने वाले स्वाधीनता संग्राम सेनानी की पत्नी का निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
तहसीलदार परमेश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसी वीरांगना जिसने अपने सुख-सुविधा के बजाय अपने पति को स्वाधीनता संग्राम में उतरने की प्रेरणा दी हो, उनका हमारे बीच से चले जाना दुखद है। नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप गुप्त, सभासद फणींद्र कुमार, राजेंद्र सैनी, ओमप्रकाश गुप्त, राजकुमार कौशल, रब्बू शाहिद, बब्बू मलिक, एजाज मलिक, मुहम्मद इब्राहीम समेत सैकड़ों स्थानीय लोगों ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know