न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - भारतीय मजदूर संघ के द्वारा सिलिकोसिस पीड़ित श्रमिकों के लिए जिला मुख्यालय पर नियमित सिलिकोसिस जांच कैंप करवाने के लिए जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की ।भामसं प्रवक्ता गोपालसिंह राव के अनुसार भामसं के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रेवा शंकर रावल सिलिकोसिस श्रमिक के साथ जिला कलेक्टर से मिले।भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सर्वेक्षक रेवा शंकर रावल ने वर्तमान में जांच कैंप आयोजित नहीं होने के कारण सिलिकोसिस श्रमिकों की पीड़ा प्रशासन व चिकित्सा विभाग तक पहुंचाई ।रावल के अनुसार जिनके वर्तमान में कोई आय का जरिया नहीं है उनको भी हॉस्पिटलों के धक्के खाने पड़ रहे हैं। उनको कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जाता है तथा कैंप का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है। जबकि पीड़ित श्रमिक बीमारी की हालत में बड़ी मुश्किल से बस किराए का जुगाड़ करके सिरोही जिला मुख्यालय पर पहुंचते है ।खराब स्वास्थ्य के उपरांत भी सिरोही पहुंचने के बाद धक्के खाने को मजबूर हैं।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. राजेश कुमार को दूरभाष पर उक्त समस्या बताने पर उन्होंने शीघ्र समस्या के निराकरण एवं सिलिकोसिस परीक्षण कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know