स्वच्छ प्रतिष्ठान के अंतर्गत विजेताओं को मिला सिम्बल आफ क्लीननेस सम्मान



देवेन्द्रनगर:-स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर परिषद देवेन्द्रनगर द्वारा 26 जनवरी से प्रारम्भ स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिष्ठानों को सोमवार को नगर परिषद द्वारा सिम्बल आफ क्लीननेस के सम्मान से सम्मानित किया गया। नगर परिषद द्वारा 5 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसमें अस्पताल, होटल रेस्टोरेंट, पाठशाला, कार्यालय,बाजार आदि शामिल हैं। सम्मान समारोह नगर परिषद सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठानों का चयन सर्वेक्षण टीम द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य विन्दुओं के आधार पर अस्पताल वर्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं। वहीं होटल व रेस्टोरेंट वर्ग में श्रीजी चौपाटी व रेस्टोरेंट को प्रथम स्थान दिया गया हैं। विद्यालय वर्ग में रैनबो हायर सेकेंडरी विद्यालय को प्रथम,जीरो मॉडल स्कूल को द्वितीय व शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महाविद्यालय वर्ग में शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर को प्रथम स्थान मिला। साथ ही बाजार वर्ग में निक्की आइसक्रीम को प्रथम स्थान व किराना वर्ग में कैलाश जैन किराना सोसायटी रोड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव,ललित गुप्ता मण्डल अध्यक्ष द्वारा प्रदान किये गए। इस अवसर पर श्याम सुंदर तिवारी प्रभारी सीएमओ,एम एस बुंदेला उपयंत्री,एस एस बुंदेला स्वच्छता निरीक्षक, कमलेश जैन अध्यक्ष जीरो सेवा समिति,प्रमित अग्रवाल ब्रांड एम्बेसडर, रमेश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि,शिक्षक विजय खरे,मुकेश खरे,कृष्णा अग्रवाल,निक्की जायसवाल,संदीप जैन,पुण्य केशर द्विवेदी, जीतेन्द्र तोमर,विजय बाल्मीक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने