न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में 5वां सात दिवसीय बेसिक लीडर एडवेंचर ट्रेनिंग कोर्स तारादेवी शिमला में आयोजित किया जा रहा है |
इस एडवेंचर लीडरशिप कोर्स में दौसा से दो सदस्यीय दल शिमला के लिए रवाना हो गया है, जिसमें दौसा सीनियर इंस्ट्रक्टर राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा एवं जूनियर इंस्ट्रक्टर भरत लाल रैबारी बड़ियाल कलां से सहभागिता कर रहे हैं |
दौसा इंस्ट्रक्टर राकेश मेहरा ने बताया कि लीडरशिप एडवेंचर कोर्स कराने का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियों के लिए एक मंच प्रदान करना हैं और मुख्यतः ग्रामीण परिवेश से आने वाले युवाओं को अपनी माउंटेयरिंग
प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है |
इस दौरान राजस्थान से जिला एडवेंचर समन्वयक अलवर सौरभ शर्मा, फील्ड अॉफिसर देेवेन्द्र यादव, प्रणय दाधीच उदयपुर, कनिष्क शर्मा जयपुर, पुनीत शर्मा अलवर, वीरेन्द्र बैरवा राजगढ़, निखिल मीणा मकरेटा अलवर, अमित मीणा, राहुल गुर्जर, पुरूषोत्तम मीणा आदि युवा सदस्य सहभागिता कर रहे है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know