स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। 

 गंधवानी-स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में आज दिनांक 12/2/2022 को WHO यूनिट धार के द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें एसएमओ डॉ मृणाल महाडिक  के द्वारा AFP,  FR, VPD आदि के बारे में विस्तृत बताया गया। डीआईओ डॉ सुधीर मोदी  के द्वारा AEFI और कोल्ड चैन के बारे में समझाया साथ ही ज़िला फ्लोरोसिस कन्सेलटेंट डॉ एम डी भारती के द्वारा  फ्लोरोसिस के बारे में चर्चा की गई। बैठक में बीएमओ डॉ पूरनसिंह, एमओ डॉ सपना अचाले, डॉ पंकज कुशवाह, बीईई चेतन माधवलाल गोयल,  एमआई अशोक पंवार बीसीएम रूपसिंह पटेल, अनीता सक्सेना, लैब टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स,सुपरवाइजर, सीएचओ, एएनएम, एमपीडबल्यु एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में मलेरिया विभाग से बैग वितरण भी किये गए और WHO यूनिट के द्वारा भोजन भी खिलाया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने