उदयपुर:- आज दिनांक 12 फरवरी 2022 प्रातः काल 10 बजे से एम एस एफ कार्यालय उदयपुर द्वारा हर महीने की भांति इस माह फरवरी महीने की वर्चुअल ट्रेनिंग की गई ।
कार्यवाह शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि आज 12 फरवरी 2022 को ऑनलाइन जूम ऐप द्वारा सभी जवानों की ट्रेनिंग करवाई गई जिसमें आज के मुख्य बिंदुओं पर अधिकारियों द्वारा ट्रेनिंग दी गई ।
इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में रीजनल ऑफिस जयपुर से ऑपरेशन मैनेजर श्रीमान अभिषेक अलावत द्वारा फायर एंड सेफ्टी , आपातकालीन स्थिति में सूचनाओं का आदान प्रदान , एटीएम और बैंक सेफ्टी , पोस्ट वाइस ड्यूटी पेट्रोलिंग , कोड ऑफ कंडक्ट , मेडिकल इमरजेंसी आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया ।
साथ ही रीजनल एच आर मैनेजर श्रीमान विनोद लखेरा द्वारा पीएफ व ईएसआईसी के फायदे और साथ ही नॉमिनेशन के बारे में अवगत करवाया और उदयपुर शाखा की ई नॉमिनेशन 75% से ऊपर होने पर बधाई दी और ई नॉमिनेशन के फायदे भी बताए गए ।
साथ ही जयपुर के अधिकारियों द्वारा कुछ प्रशन भी किया गया उसमें सभी सुरक्षाकर्मी ने बढ़-चढ़ के उत्तर दिया उससे अधिकारी खुश हुए और कहा कि ऐसी ही सिक्योरिटी इंडस्ट्री के अंदर एजुकेशन के साथ-साथ नॉलेज भी जरूरी है और वही एक सुरक्षाकर्मियों को आगे बढ़ने में मदद करती हैं ।
प्रबंधक महेन्द्र सिंह द्वारा एमएसएफ वीर ऐप के फायदे बताये गए ।
उदयपुर शाखा के एच आर मनोज माली द्वारा मोटिवेशन दिया गया और कहा कि ऐसे ही कोई किसी प्रकार की बिना शिकायत के साथ अपनी ड्यूटी निभाए ।
अंत में कार्यवाह शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह द्वारा रीजनल कार्यालय से जूम मीटिंग पर जुड़ने पर अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know