न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में वसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पा हार पहनाया ।श्रीमती कुसुम परमार , गाइडर श्रीमती इंदिरा खत्री , एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ने पूजा करके सरस्वती वंदना की ।वरिष्ठ शिक्षिका विजय लक्ष्मी धाबाई ने विद्यालय परिवार व सभी बालिकाओं का मुंह मीठा कराया । शिक्षक गोपालसिंह राव ने अपने उद्बोधन में बताया कि शीत ऋतु का जब समापन होता है तो वसंत का आगमन होता है ।हर साल माघ मास की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी त्यौहार को उत्सव के रुप में मनाया जाता है ।ये उत्सव वसंत ऋतु के आगमन का उत्सव है ।मान्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से वसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था ।पेंड , पौधौं पर नये पत्ते आने व सरसों के खिले फूलों से व पीले रंगों से धरती माता का श्रृंगार होता है ।कार्यक्रम में प्रमिला पोरवाल ,अनिता चव्हाण ,भंवरसिंह राठौड़ , महेन्द्र कुमार प्रजापत ,प्रतिभा आर्य , कल्पना चौहान ,हेमलता रावल , जया दवे व विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know