वीआईपी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद निषाद ने किया प्रेमलता भारती के पक्ष में मतदान करने की अपील
         गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त द्वारा बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती की याददाश्त कमजोर होने एवं बाबा साहब के मिशन को कमजोर करने के लगाए गए आरोपों पर बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तो पूर्व सांसद पर हमलावर हैं ही बहुजन समाज पार्टी के आलापुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं टांडा विधानसभा क्षेत्र के महासचिव रहे विकास शील  इंसान पार्टी के जिला प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद निषाद भी काफी आहत एवं नाराज दिखाई पड़ रहे हैं विकास शील इंसान पार्टी के जिला प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद निषाद ने रविवार को आलापुर तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी जमकर भड़ास निकाली और पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पर गंभीर आरोप जड़े प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद निषाद ने कहा कि जिस बहुजन समाज पार्टी ने त्रिभुवन दत्त को फर्श से अर्श पर पहुंचाया और तीनों सदनों में पहुंचने का मौका दिया आज वही समाजवादी पार्टी में शामिल होकर बसपा सुप्रीमो की याददाश्त कमजोर होने की बात कह रहे हैं यह काफी हास्यापद है पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बहुजन समाज पार्टी में रहते कई कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया था । त्रिभुवन दत्त के कारण ही पूर्व विधायक जयराम विमल पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रकाश गौतम जैसे तमाम नेताओं को बहुजन समाज पार्टी छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा था उन्होंने कई कार्यकर्ताओं का व्यक्तिगत रूप से उत्पीड़न किया था तथा आर्थिक एवं मानसिक रूप से क्षति पहुंचाई थी बहुजन समाज पार्टी को खोखला करने के बाद अब समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं वहां भी वही कृत्य करेंगे लेकिन आलापुर की जनता समझदार है और त्रिभुवन दत्त जैसे लोगों को इस विधानसभा चुनाव में सबक सिखा कर ही रहेगी उन्होंने दावे के साथ कहा कि विकासशील इंसान पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता भारती  एडवोकेट आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने में कामयाब होंगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने