प्रचार में लगाई ताकत, बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडे ने किया विकास का दावा
प्रतीक पांडे ने किया जनसंपर्क,बोले सुशासन की नीति पर जनता दिलाएगी जीत
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। जनपद मुख्यालय अकबरपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के पश्चात बसपा के प्रत्याशी प्रतीक पांडे गांव-गांव में वोट मांगने पहुंचे। प्रतीक पांडे ने बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए जीतने के बाद क्षेत्र में विकास के दावे किए।
प्रतीक पांडे ने कहा कि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ही मेरा दल, जनता ही मेरा बल और जनता ही मेरी जज है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूल बंद कर दिए, बाजार बंद कर दिए, नौकरी बंद कर दी और देश बंद कर दिया। पिछली सरकार ने पुलिस की 100 नंबर चलाई थी। अब भाजपा ने उसे 112 कर दिया। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि कटेहरी विधानसभा के द्वारा दिए जाने के पश्चात गांव-गांव विद्यालय, सड़क पानी बिजली आदि पहुंचाने का काम करूंगा। बसपा प्रत्याशी ने युवाओं और बच्चों से बात कर उनकी समस्या जानी। इस दौरान क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था और बिजली बेहतर कराने का भी जनता को भरोसा दिया।कई स्थान पर जोरदार स्वागत कर उन्हे फूल-मालाओं से लाद दिया।
ग्रामीणों ने जोश से भरकर बहुजन समाज पार्टी जिदाबाद व प्रतीक पांडे जिदाबाद के नारे से वातावरण गुंजा दिया।ग्रामीण महिलाओं ने भी प्रतीक पांडे को अपना बेटा बताते हुए आगामी 3 मार्च को होने वाले मतदान में उन्हें एकतरफा वोट कर ऐतिहासिक जीत दिलाने का आशीर्वाद दिया।इसके बाद उनके समर्थकों ने पूरे गांव में घूमकर तथा घर-घर जाकर ग्रामीणों के साथ संपर्क किया तथा वोट मांगे।प्रत्याशी ने कटेहरी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाकर पार्टी को मजबूत बनाने की मांग की। इस दौरान प्रतीक पांडे ने बसपा सरकार में सुशासन और सर्वजन हिताय को ध्यान में रखते वोट मांगा।
क्यों चुनें आपको
मैं हर समय जनता के बीच रहूंगा। लोगों के फोन काल मैं खुद रिसीव करूंगा। उनके लिए उपस्थित रहूंगा। क्षेत्र की बदहाल और गड़बड़ चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने का काम करुंगा। सड़क व रोड प्रकाश की क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करूंगा तो दशकों तक टिके। पढ़ाई के लिए हर विद्यार्थी को छात्रवृत्ति सुनिश्चित हो, इस दिशा में हर स्तर पर संघर्ष करूंगा। पेंशन बहाली के मुद्दे को हर स्तर पर उठाउंगा, ताकि सार्थक हल निकले।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know