न्यूज रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- पुलिस को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों का सहयोग पुलिस को निरंतर प्राप्त हो रहा है। समाज में ऐसे स्वप्रेरित व्यक्तियों की कमी नहीं है जो स्वेच्छा से किसी ना किसी क्षेत्र में अपना योगदान समाज को देना चाहते हैं। और जो पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक व जनहित के कार्यों में पुलिस की सहभागिता के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार रात को पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में शहर के मुख्य स्थान डॉ. हेडगेवार चौक मैन बाजार आमली रोड उदयपुर रोड पर पुलिस मित्र हडमत सिंह सुरेश रावल पुखराज मीणा ने पुलिस के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर पूरी रात रात्रि गश्त में सेवाए दी।

*वर्तमान में जिले में कुल 450 पुलिस मित्र है मौजूद*

श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार पुलिस मित्र योजना को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत जिला पुलिस में पुलिस के सहयोग हेतु अभी तक कुल 450 पुलिस मित्र बनाए जा चुके हैं। जो पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।

*पुलिस सहयोग में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर किया जाएगा सम्मानित*

श्री धर्मेंद्र सिंह जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में एवं डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के सुपरविजन में समस्त थाना अधिकारियों द्वारा वर्तमान में ग्राम रक्षक एवं पुलिस मित्रों से रात्रि गश्त के दौरान भी सहयोग लिया जा रहा है। ग्राम रक्षक एवं पुलिस मित्रों द्वारा आंतरिक सुरक्षा में अपराध नियंत्रण में अच्छे कार्यों कीए जाने पर उन्हें जिला स्तर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने