बसपा बदलेगी टांडा में प्रत्याशी, शबाना को मिलेगा मौका
       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। टांडा विधानसभा क्षेत्र से सपा का टिकट मांग रहीं किछौछा नगर पंचायत की अध्यक्ष शबाना खातून और उनके पति गौस अशरफ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब इन्हें बहुजन समाज पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। लोगों का कहना है कि दो दिन के भीतर उन्हें बसपा की सदस्यता दिला दी जाएगी। इसके बाद पार्टी शबाना को टिकट देकर चुनाव मैदान मेें उतारेगी। बसपा ने फिलहाल यहां से पिछला चुनाव लड़ चुके मनोज वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।विधानसभा चुनाव जिले में पार्टियों में उठा-पटक और आने-जाने का क्रम जारी है। समाजवादी पार्टी ने जब अकबरपुर से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा को टांडा सीट पर उतारा तो उसी समय बसपा के टांडा से प्रत्याशी बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी। इस खबर पर अब मुहर लगने जा रही है। टांडा की राजनीति के लिए एक नए धमाके की पटकथा तैयार हो चुकी है।
जिस तरह से सपा ने राममूर्ति वर्मा को टिकट देकर चौंकाया, उसी तरह अब बसपा ने भी एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है। समाजवादी पार्टी से अपनी पत्नी (किछौछा नगर पंचायत की चेयरमैन) शबाना खातून के लिए टिकट मांग रहे वरिष्ठ नेता गौस अशरफ ने सोमवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। उन्हें पार्टी में शामिल कराने के लिए बसपा नेता लंबे समय से संपर्क में थे, लेकिन सपा से टिकट की आस में उन्होंने बसपा की तरफ कदम नहीं बढ़ाया था।
इसके साथ ही उनकी बसपा के वरिष्ठ नेताओं से कई चक्र की वार्ता टिकट के लिए हो चुकी है। सुत्रों का कहना है कि बसपा किछौछा चेयरमैन शबाना खातून को टांडा से नया प्रत्याशी बनाने जा रही है। यहां से पार्टी ने मनोज वर्मा को प्रत्याशी बनाया था। वे बसपा से यहां वर्ष 2017 में चुनाव लड़कर 49 हजार 526 मत पा चुके थे। गौस अशरफ व उनकी चेयरमैन पत्नी ने प्रत्यक्ष तौर पर अभी अपने अगले कदम की तो घोषणा नहीं की है, लेकिन यह तय है कि अगले दो दिन के भीतर यह दोनों बसपा की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। बसपा के स्थानीय नेताओं ने भी इसके संकेत दिए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने