न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में मातृभाषा दिवस मनाया । संस्था प्रधान हीरा खत्री के अनुसार भाषा शिक्षक वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य ,लता किरण बंसल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।वरिष्ठ व्याख्याता अनिता चव्हाण ने अपनी मातृभाषा भाषा मराठी में बालिकाओं को सम्बोधित किया ।भाषा शिक्षक गोपालसिंह राव ने कक्षाओं में मातृभाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला ।जन्म देने वाली मां , जन्मभूमि भारत मां , मां से सीखी मातृभाषा भाषा तीनों का जीवन में बडा महत्व बताया । प्रत्येक कक्षा में भाषा शिक्षक महेन्द्र कुमार प्रजापत , विक्रमादित्य कविया , जया दवे , कुसुम परमार , कल्पना चौहान , विजय लक्ष्मी धाबाई ने भातृभाषा की उपयोगिता विद्यार्थियों को समझाई ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know