मतदान के लिए निकाला जागरूकता फ्लैगमार्च
अकबरपुर पालिका परिषद ने निकाला मतदान जागरूकता रैली
लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता जागरूक मतदाता–बीना सिंह
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर । आज जिला मुख्यालय अकबरपुर के अंतर्गत कस्बा चौकी सहजादपुर मालीपुर रोड से मतदाता जागरूकता रैली विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 3 मार्च को विधानसभा के चुनाव के बाबत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया ।
यह जागरूकता रैली नगर पालिका अकबरपुर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बीना सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जागरूकता रैली नगर में मालीपुर रोड पानी टंकी से लेकर सहजादपुर पुरानी तहसील पटेल नगर जिला कलेक्ट्रेट पर होते हुए गुना मालीपुर रोड पर समापन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know