शासन के निर्देश के बाद जिले के सभी स्कूलों को आज से खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कक्षाओं की सफाई के साथ ही सेनेटाइजेशन का काम भी रविवार को जारी रहा। कुछ स्कूलों ने पहले ही यह काम पूरे करा लिए थे। सोमवार से सभी परिसर पुराने दिनों की तरह गुलजार हो जाएंगे।रविवार को छुट्टी के बावजूद जिले के इंटर कॉलेज परिसरों में अलग हलचल दिखी। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में कक्षाओं को सेनेटाइज कराया जा रहा था। एक-एक कर सभी कक्षाओं का सेनेटाइजेशन पूरा कराया गया। प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी ने बताया कि सभी छात्राओं को संदेश भेजे गए हैं जिसमें मास्क पहनकर आना अनिवार्य है। बच्चों को टिफिन-बॉटल लाने और किसी से कोई सामान शेयर न करने की हिदायत भी दी गई है। स्कूल गेट पर ऑटोमेटिक सेनेटाइजेशन मशीन दुरुस्त करा दी गई है।
राजकीय क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गंगाधर राय ने बताया कि सभी कक्षाओं की सफाई के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए मार्किंग कराई गई है। शिक्षकों की एक टीम कक्षाओं में चक्रमण के लिए तैयार की गई है। ये परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराएंगे। सनबीम भगवानपुर की प्रिंसिपल गुरमीत कौर ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले अभिभावकों को बच्चों के लिए ‘क्या करें-क्या ना करें की लिस्ट भेजी गई है। स्कूल में बच्चों को शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के साथ ही मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इसी तरह आर्य महिला इंटर कॉलेज, जीजीआईसी मलदहिया, राजर्षि इंटर कॉलेज सहित जिले के सभी स्कूलों में तैयारियां कर ली गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know