काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मोर माटी मोर देश संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में पुलवामा के आतंकी हमले में मां भारती के 50 से अधिक सैनिकों की शहादत की स्मृति में उनको श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 67 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया परंतु स्वास्थ्य कारणों से कुल 29 यूनिट का रक्तदान  हो सका.इस अवसर पर मोर माटी मोर देश संस्था के सक्रिय सदस्य शाश्वत मालवीय हरिकिशन शुक्ला, सौरभ मिश्रा, विमल मिश्रा, एनके मिश्रा, रत्नेश मालवीय ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया.इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा, डॉ मोनिका सरोज डॉक्टर संतोष आर्य आदि उपस्थित रहे.डॉक्टर कामिनी वर्मा ने बताया रक्तदान महादान है यह मरणासन्न व्यक्ति को जीवन देने वाला है, इसलिए जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए.रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है, बल्कि नया रक्त बनने से रक्त का संचार तीव्र हो जाता है शरीर की स्फुर्ति भी बढ़ जाती है.शिविर में  मोर माटी ,मोर देश संस्था ने एक थैलेसीमिया से पीड़ित  बालक अभिनव शर्मा को गोद लिया और उसको उसकी आवश्यकता अनुसार रक्त देने का निश्चय किया.इस अवसर पर  हरेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद भट्टाचार्य ,महाविद्यालय के स्टेनो विश्वरंजन मालवीय उपस्थित रहे.
     रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं में गुरुदेव गिरि, दीपक मिश्रा, पृयवृत दुबे , अवनीश मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवपूजन, संदीप यादव, सुधांशु शुक्ला, शिवम तिवारी, ममता मौर्य, रोहित पांडे ,प्रियांशु दुबे, प्रिंस शुक्ला, सुमित पांडे, रीना मौर्य, प्रभा त्रिपाठी, अजीत पांडे , रतनेश मालवीय, मिश्रा, शाश्वत मालवीय, आर्यन त्रिपाठी, विमल मिश्रा, साकेत , सत्यम पांडे, अनमोल दुबे, हर्ष शुक्ला, सौरव मिश्रा, हरकिशन शुक्ला ने बढ़ चढ़ कर  रक्तदान किया.









Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने