औरैया // अभी हाल की घटनाक्रम के चलते जेल भेजे गए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता दीपू सिंह की मिल में यूपी और पंजाब का सरकारी चावल खपाया जा रहा था इसका खुलासा मिल पर खाद विभाग द्वारा डाले गए छापे के दौरान हुआ अफसरों को चावल की 6000 से अधिक भरीं बोरियां मिली जिसमें करीब 400 से अधिक बोरियां यूपी और पंजाब की सरकारी वितरण प्रणाली का टैग लगा हुआ मिली है इन सभी बोरियों को सील कर दिया गया है जिला प्रशासन की ओर से मिल संचालक दीपू सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणी मिश्रा, क्षेत्रीय अधिकारी रामेंन्द्र सिंह यादव, खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु चतुर्वेदी, वाणिज्यकर टीम ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की मिल पर छापा मारा तो यहाँ पर टीम को करीब 6000 से अधिक बोरियों में चावल भरा मिला जिसमें करीब 400 से अधिक बोरियों की जाँच की तो पाया गया कि इन बोरियों पर यूपी और पंजाब की सरकारी वितरण प्रणाली का टैग लगा था बड़ी संख्या में सरकारी बोरियां खाली भी मिली जिस पर भी कई प्रदेशों के कई जिलों के टैग लगे पाए गए इससे दीपू सिंह की मुश्किलें बढ़ने के बजाय और बढ़ गईं हैं उधर इतनी अधिक मात्रा में सरकारी बोरियां मिलने से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया जिला प्रशासन के अधिकारी भी सतर्क हो गए है जनपद में इस तरह की कई मिलों की शिकायत मिल रही जिला प्रशासन ने सभी मिलों पर छापेमारी करने के लिए टीमों का गठन करने के निर्देश दिए हैं जिला प्रशासन ने ये भी बताया कि जो भी मिल संचालक गरीबों के हितों में बाधा उत्पन्न करेगा उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
औरैया :- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की मिल में सरकारी बोरियाँ मिलने से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप जारी किया नोटिस।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know