हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला(बलरामपुर) ग्रामीण क्षेत्र में इस बार का चुनाव गौवंश के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता सभालते ही अवैध बूचडख़ानों के बंद करने के एलान के साथ ही गोवंश के वध पर सख्त कानून से क्षेत्र के किसान इस वक्त परेशान‌ हैं।आवारा पशु जिसमें खेतों में खड़ी फसल चट किए जा रहे हैं।किसान रात दिन जागकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है।और सरकार को कोस रहा है कि कानून तो बना दिया कि गोवंश की रक्षा की जाएगी लेकिन राजनैतिक फायदे के लिए बनाए गये कानून आज किसानों के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं।बातचीत करने पर किसानों ने बताया कि आवारा पशुओं के खेत चरने की समस्या से खासे परेशान हैं।कहते हैं कि आवारा पशु खेत में खड़ी फसल चट कर जाते हैं और हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है।रात रात भर सर्दी में फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है कुछ समझ मे नही आ रहा है।गांव मे जो लोग खेती कर रहे हैं उशके सामने यह समस्या बड़ी विकराल है चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा है और इसका असर अबकी होने वाले विधानसभा चुनावों पर जरुर पड़ेगा वोट मांगने वाले नेताओं के सामने यह सवाल जरूर पूछा जा रहा है।कि आखिर इन‌ गौवंशों का क्या होगा छुट्टा जानवरों ने जीना हराम कर दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने