हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट 

उतरौला(बलरामपुर) विधानसभा उतरौला सीटों पर बढ़े युवा मतदाता तेजाब साबित होंगे तो किसी के लिए संजीवनी।इन युवाओं का रूख जिस किसी दल के प्रत्याशी के पक्ष में होगा उसी के विधायक चुने जाने के आसार हैं।ऐसे मतदाताओं से फिलहाल सभी प्रत्याशी मुंह मोड़े हैं‌।इस विधानसभा क्षेत्र में 16598 मतदाता पहले की अपेक्षा अधिक हैं।इनमे पुरूष 7020 महिला 9565 मतदाता हैं मतदाताओं के ये बढ़े आंकड़े किसी भी प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में हराने जिताने की क्षमता रखते हैं।ऐसे मतदाताओं के प्रति ज्यादातर प्रत्याशी उदासीन हैं वे अपने पाले में जो प्रत्याशी कर लेंगे उनकी जीत तकरीबन सुनिश्चित मानी जा रही है ।ऐसे मे ये मतदाता किसी प्रत्याशी के लिए तेजाब तो किसी के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं।इन बढ़े मतदाताओं का रूझान‌ भ्रष्टाचार एंव अराजकता के खिलाफ है लेकिन अन्याय के प्रति प्रतिरोध की क्षमता उनमें गजब का उत्साह भरे है इनके प्रतिरोध व स्वर में जिस किसी प्रत्याशी ने स्वर बुलंद कर दिया उसके विधायक बनने मे देर नहीं लगेगी।फिलहाल चुनाव प्रचार परवान पर है देखने को मिल रहा है कि युवाओं का हुजूम चुनाव में खासा दिलचस्पी ले रहा है।युवा मतदाता विशेष की मानसिकता से घिरे होने के साथ उनमे कुछ नया कर गुजरने का जज्बा देखने को मिल रहा है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने