औरैया // भारत वासियों द्वारा यह दिन काला दिवस के रूप में मनाया जाता है क्यों कि 14 फरवरी को आतंकवादियों नें हमला कर हमारे देश के करीब 45 जवानों की शहादत ली थी इसी की याद में जनपद वासियों ने आज का दिन हमले में शहीदों को समर्पित किया कई गावों के युवाओं ने सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर उनसे संस्कारवान एवं लंबी उम्र होने का आशीर्वाद लिया सभी गाँव वासियों एवं शरह वासियों ने पुलवामा हमले के बलिदानियों को भी नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों के हित में नारे भी लगाए इसके साथ ही युवाओ ने अपने माता पिता से आशीर्वाद लिया माता पिता ने भी अपने बेटों में भारतीय संस्कृति की दिव्य ज्योति को हमेशा जागृति रहने का आशीर्वाद प्रदान किया हमले में शहीद हुए सभी जवानों की पुण्य स्मृति में पूर्व सैनिकों ने भी सुभाष चौक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया पूर्व सैनिक कल्याण समिति जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर, वीरेंद्र सिंह परिहार महामंत्री अनिल चौबे, कैप्टन कृपाल सिंह राठौड़, तुलाराम राजपूत अशर्फीलाल आत्माराम आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने