अंबेडकरनगर। भाजपा टांडा सीट पर टिकट के प्रबल दावेदार विधायक संजू देवी का टिकट काटे जाने से नाराज वैश्य समाज ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आपात बैठक आयोजित हुई। इससे पार्टी की मुश्किलेें बढ़ती दिख रही हैं।टिकट वितरण के बाद भाजपा में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं।कुछ अन्य क्षेत्रों में भी विरोध के स्वर उठे रहे हैं। हालांकि अब भाजपा को इसका सामना करना पड़ रहा है। 2017 में टांडा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित संजू देवी का टिकट कटने के तत्काल बाद से ही वैश्य समाज में वैश्य समाज में टिकट कटने को लेकर घमासान शुरू हो गई।सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं ने समर्थन मे संजू देवी के टिकट को लेकर अपनी बातें कही गई परंतु पार्टी के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके बावजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा टांडा विधानसभा से संजू देवी को टिकट न दिए जाने से खिन्न होकर वैश्य समाज द्वारा लिया गया अहम फैसला।टांडा से भाजपा की मौजूदा विधायक संजू देवी को टिकट न दिए जाने से वैश्य समाज ने कड़ी नाराजगी जताई है। वैश्य समाज की युवा जिला इकाई अध्यक्ष शिवकुमार गुप्त ने बताया कि पूरी जिला कमेटी की आपात बैठक 8 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित शहजादपुर संगिनी मैरिज हाल में आयोजित की गई। इसमें संजू देवी का टिकट मनमाने ढंग से काटे जाने का विरोध करते हुए वैश्य समाज द्वारा निर्णय लिया गया। शिवकुमार ने कहा कि पूरे कोरोना काल में जब सब जनप्रतिनिधि मौन रहे, तो सिर्फ संजू देवी व उनके प्रतिनिधि श्यामबाबू ही अथक समाजसेवा कर रहे थे। इसके बाद भी जिस तरह से टिकट काटा गया, वह अत्यंत कष्टप्रद है। इससे आहत होने के चलते ही वैश्य समाज विचार विमर्श करने के बाद निर्णय वैश्य समाज द्वारा अकबरपुर में प्रियंका जायसवाल का समर्थन देने का मन बना लिया और अन्य विधानसभाओं में जो भी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विरोध में जीतती हुई दिखाई पड़ेगी उस के पक्ष में मतदान वैश्य समाज करेगा।
भाजपा में टिकट ना मिलेंने को लेकर वैश्य समाज में बगावत के सुर, वैश्य समाज ने लिए अहम फैसला
सुरेन्द्र शर्मा
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know