बैनर पोस्टर से किया जागरूक,कहा वोट देना हर नागरिक का हैं कर्तव्य
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकर नगर | विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत स्वीप योजना के अन्तर्गत जन सामान्य को मतदान करने के लिए जागरूक किये जाने हेतु माननीय आयोग के दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड जहाँगीरगंज के कम्पोजिट विद्यालय करौली लाठौरी में वृहद स्तर पर पोस्टर/बैनर के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा लोगों से अपील किया गया कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
लोगों से यह भी अपील किया गया कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने एवं निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।जिससे अधिक से अधिक मतदान हो, कोई भी मतदाता मतदान करने से चूके नहीं। दूसरी बात अब से लेकर चुनाव होने तक क्षेत्र में चुनाव से संबंधित कोई भी झगड़ा आदि न हो, जिससे किसी को कोई परेशानी आए। आप सभी जागरूकता के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विमल कुमार पाण्डेय,प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकान्तधर द्विवेदी,सचिव अरूण कुमार,रघुनाथ वर्मा,राजन गुप्ता,इरसाद अली,नशीम,आशिफ,हर्षित मिश्रा,कमलेश कुमार,ममता देवी,धीरेंद्र,राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद तालिम,चंद्रशेन वर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know