न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के द्वारा स्काउट गाइड को आपदा प्रबंध और गैस चूल्हे के रखरखाव सावधानियों की जानकारी दी गई । इस अवसर पर सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने कहा कि आपदा, दुर्घटना, महामारी,भूकम्प आदि अक्षमात कई भी कभी भी आ सकती है जिसके आने की पूर्व जानकारी नहीं होती है और इसमें जानमाल की बहुत हानि होती है
 भूकम्प या बाढ़ आने पर स्काउट गाइड व रोवर/रेंजर को सदैव तैयार रहना चाहिए और जहां घायल व्यक्तियों को मदद की आवश्यकता है उनकी हर संभव अस्पताल पहुंचने में मदद करनी चाहिए, उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित स्काउट गाइड को रोवर रेंजर को डेमो के माध्यम से किस प्रकार बाढ़ में डूबते हुए व्यक्ति को बाहर निकालना, भूकम्प आने पर घायल व्यक्ति को किस प्रकार सहायता पहुंचाना डेमो के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया। और अंबिका प्रसाद तिवारी एन.सी.सी अधिकारी ने गैस चूल्हे के रखरखाव व दुर्घटना होने से पूर्व रसोई में किन बातों की जानकारी रखी जाए इनकी स्काउट गाइड को जानकारी दी ।
इस अवसर पर बखेडूराम,छगनलाल खटीक, राज सिंह ,श्रवण कुमार,भीखाराम परमार आदि आपदा प्रबंध सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने