हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला (बलरामपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्वास्थ विभाग के आला अफसरों के रहमो करम से क्षेत्र में जहां झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी है वहीं मरीज बेहाल हैं।इन झोलाछाप डॉक्टरों की ऊंची पहुंच के चलते स्वास्थ विभाग के अधिकारी बौने साबित हो रहे हैं। बताते चलें कि क्षेत्र के हाशिमपारा,पिपरा राम,बक्सरिया, हुसेनाबाद,गैड़ास बुजुर्ग,धुसवा बाजार, जाफराबाद,पेहर,जैतिहवा, महदेइया बाजार, चमरूपुर,कपौव्वा शेरपुर आदि स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। जहां क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर क्लीनिक खोलकर लाल पीली दवाओं से दुकान सजाकर बैठे आपको मिल जाएंगे। इनके पास कोई डिग्री न होने के बावजूद यह बड़ी से बड़ी बीमारियों के इलाज का दावा करते हैं। और अल्ट्रासाउन्ड,खून, पेशाब, जांच के लिए बाकायदा पर्ची भी लिखते हैं। जिससे मरीजों का आये दिन शोषण हो रहा है। फिर भी सब कुछ जानकर भी स्वास्थ महकमा अंजान बना हुआ है। इस संबंध में स्वास्थ अधीक्षक डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है स्वास्थ टीम गठित कर छापेमारी की जाएगी और पकड़े जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने