औरैया // रोडवेज बस से अगर कहीं यात्रा की योजना बना रहे हैं तो जान लें कि 5 फरवरी से जिले में बसों की किल्लत होने वाली है निर्वाचन आयोग ने जिले से 17 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए माँगी हैं ऐसे में डिपो के बेड़े में 65 से घटकर 48 बसें ही बचेंगी इनमें भी कुछ खराब भी हैं यानी विभाग को 45 बसों से काम चलाना पड़ेगा दिल्ली, आगरा और कानपुर रूट पर बसों की किल्लत बढ़ सकती है विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी व दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है इसके लिए आयोग ने औरैया डिपो से 17 बसों की माँग की है जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ भी सकती हैं रोडवज बसों को अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस समेत अन्य कर्मियों को लाने व ले जाने के लिए लगाया जा रहा है यह बसें छह फरवरी को चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना होंगी लेकिन 5 फरवरी से ही इन्हें डिपो में रिजर्व कोटे में रख लिया जाएगा इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों की रवानगी से पहले रूट मैप पर काम पूरा कर लिया है 6 फरवरी को यह बसें मतदान वाले जिलों के लिए रवाना हो जाएंगी औरैया डिपो की बसें कहीं बीच रास्ते खराब न हों इसके लिए बसों की मरम्मत भी कराई जा रही है बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने से पांच फरवरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी ने बताया कि विभिन्न जिलों में होने वाले मतदान के लिए डिपो से 17 बसों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है 10 बसें पुलिस बल व आठ बसें होमगार्डों के लिए हैं अधिक डिमांड आने पर बसें अन्य जनपद से भी उपलब्ध करायी जायेगी।
औरैया :- चुनाव ड्यूटी में जनपद की रोडवेज बसें जाने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है सोच समझ कर यात्रा पर निकले।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know