सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो: जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर बनाया गया सेल्फी प्वाईन्ट
बहराइच 01 फरवरी। इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी के युग में लोगों विशेषकर युवक-युवतियों के बीच संचार के सशक्त माध्यम के तौर पर वाहट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि की लोकप्रियता के सहारे विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्ट्रेट प्रांगण में सेल्फी प्वाईन्ट स्थापित किया गया है।
कलेक्ट्रेट प्रांगण में डीएम चैम्बर के सम्मुख स्थापित किये गये सेल्फी प्वाईन्ट का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ उद्घाटन किया तथा सेल्फी ली। इसके पश्चात डीएम ने सेल्फी प्वाईन्ट पर इंद्रधनुषी रंगों से उकेरी गई मतदाता जागरूकता रंगोली का अवलोकन करते हुए मौजूद अधिकारियों के मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इस अवसर पर कवयित्री प्रतिभा मिश्रा व रश्मि प्रभाकर द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की कि टीकाकरण के सुरक्षा कवच के साथ 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि जनपद में 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know