हिन्दीसंवाद के लिए रूप नारायण यादव की रिपोर्ट

इकौना और कैसरगंज को जाने वाले रोड पर हुआ हादसा

आज दिनांक 16.02.2022 को समय करीब 7.30 बजे बरगदही नेजाभार के पास ट्रक वाहन सं0 UP40T4790 बालू से लदा हुआ  व डम्फर सं0UP 78GT5558 गिट्टी से लदा हुआ आमने सामने से टक्कर हुई है । जिसमे चालक बुधराम प्रजापति पुत्र मंगल प्रसाद उम्र करीब 32वर्ष नि0 गोपाल पुर चौखडिया थाना न्यू मार्डन कटरा जनपद श्रावस्ती की मृत्यु मौके पर हो गई है ।तथा वाहन उपरोक्त मे सवार 1. प्रमोद प्रजापति पुत्र बंशीलाल उम्र करीब 27 वर्ष  नि0तिलखावा बभनियावा थाना पयागपुर जनपद बहराइच 2. विष्णु पुत्र शिवकरन करीब 26 वर्ष नि0 हनुमन्त विहार थाना नौबस्ता जनपद कानपुर 3. बदलू राम पुत्र सुखलाल उम्र 59 वर्ष नि0न्यू आजाद नगर थाना बदनू जनपद कानपुर को गम्भीर चोटे आयी है । उपरोक्त घायलो को इलाज हेतु 108 ऐम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी पयागपुर भेजा गया । मृतक तथा घायलो के परिजनो को सूचना दे दी गई है । अभियोग पंजीकृत कर पंचायत नामा एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने