मुख्यमंत्री ने संत रविदास जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
संत रविदास जयन्ती पर आयोजित किये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील
लखनऊ: 15 फरवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संत रविदास जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संत रविदास जी के विचारों का विस्तार असीम है। हमारा सौभाग्य है कि संत रविदास जी की जन्मस्थली सीर गोवर्धन उत्तर प्रदेश की प्राचीनतम, पौराणिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में है। संत रविदास जी ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया। वे समता और सदाचार को अत्यन्त महत्व देते थे। उन्होंने अपने कथन ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ के माध्यम से आंतरिक पवित्रता और निर्मलता पर बल दिया। संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं में लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग किया, जिसका जनमानस पर अमिट प्रभाव पड़ा। उनकी रचनाएं हमारे साहित्य की अनमोल धरोहर हैं।
मुख्यमंत्री जी ने लोगों से संत रविदास जयन्ती पर आयोजित किये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
-----------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know